जानिए, कब से शुरू होगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

author-image
New Update
जानिए, कब से शुरू होगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रही है कॉमनवेल्थ गेम्स 2022। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की ओर से मेडल के दावेदारों में मुख्य रूप से कुश्ती, बॉक्सिंग, बैडमिंटन जैसे खेल हैं। टीटी को कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार 2002 के खेलों में शामिल किया गया था। इसके बाद से ही टीटी हर गेम्स का हिस्सा रहा है। भारत ने इसमें हर बार हिस्सा लिया है और लगातार प्रदर्शन में सुधार किया है। कॉमनवेल्थ गेम्स इतिहास में टीटी में सबसे ज्यादा मेडल तो सिंगापुर ने जीते हैं, 22 गोल्ड समेत 50 मेडल सिंगापुर के नाम है। लेकिन भारत भी इस टीटी में सुधार कर रहा है। भारत को अब तक इसमें 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। यानी कुल 20 मेडल और स्थान तीसरा है। भारत के लिए टीटी में सबसे सफल खिलाड़ी अनुभवी दिग्गज अचंता शरत कमल हैं, जिन्होंने 4 गोल्ड मेडल समेत कुल 9 मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते हैं।