स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते मजबूत बनाने के लिए लोग बहत कुछ करते हैं। रिश्तों में की गईं कुछ गलतियां आपके रिश्ते पर भारी भी पड़ सकती हैं। ऐसे में अपनी गलतियों से अलर्ट होकर आप अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं।
छोटी-छोटी गलतियां सभी से होती हैं। वहीं जिस रिश्ते में प्यार होता है, वहां व्यक्ति अक्सर अपने पार्टनर की आम गलतियों को नजरअंदाज कर लाइफ में आगे बढ़ने का रास्ता चुन लेता है। लेकिन बार-बार कुछ गलतियों को दोहराने से रिश्ता खोखला बन जाता है और आखिरकार आपका रिश्ता टूट भी सकता है। ऐसे में इन गलतियों को अवॉयड करके आप अपने रिश्ते की डोर को मजबूत बना सकते हैं।
पुरानी बातों को लेकर बार-बार ताना देने से न सिर्फ आपके पार्टनर को दुख पहुंचता है बल्कि इससे आपका रिश्ता भी कमजोर होने लगता है।
अपने पार्टनर को हमेशा सम्मान देने की कोशिश करें। साथ ही उन पर अपना पूरा विश्वास बनाए रखें। जिंदगी में खुश होने के बड़े मौके हर रोज नहीं मिलते हैं। छोटी-छोटी चीजों में खुश रहना सीखें। आप पार्टनर का फेवरेट नाश्ता बनाने से लेकर फूल और चॉकलेट गिफ्ट करने तक पार्टनर को छोटे-छोटे मगर खास सरप्राइज दे सकते हैं। हर रोज अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा सा समय निकाल कर पार्टनर के साथ बिताएं। इससे आपकी बॉन्डिंग स्ट्रांग होगी।