स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सीनियर सिटीजंस को ट्रेन टिकट पर मिलने वाली 50% छूट दोबारा शुरू नहीं होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा कि किराये में छूट देने से सरकार के खजाने पर भारी बोझ पड़ता है। इसलिए इसे बहाल करने की कोई योजना नहीं है। कोरोना की वजह से जब ट्रेनें बंद की गई थीं, तब ये छूट भी खत्म कर दी गई थी। 2019-20 में रेलवे पर 1667 करोड़ रुपए का बोझ आया था।