महाकाल मंदिर में ब्रिज निर्माण के दौरान लगी आग

author-image
New Update
महाकाल मंदिर में ब्रिज निर्माण के दौरान लगी आग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विश्व प्रसिद्ध उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में गुरुवार रात आग लग गई। इससे श्रद्धालु दहशत में आ गए। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। आग नागचंदेश्वर मंदिर के नीचं लगी। यहां फोल्डिंग ब्रिज का कार्य चल रहा है। वेल्डिंग की चिंगारी भड़की और आग तेजी से फैल गई। इस समय मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। बता दें, नागचंद्रेश्वर मंदिर के पांच साल में एक बार सावन में नागपंचमी पर ही खुलते है। इस दिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। महाकाल मंदिर में आग बुझाने के लिए फायर इस्टिंगुशर कितने हैं, कहां लगे हैं, ये कर्मचारियों को भी पता नहीं है। शुक्रवार को लगी आग अगर विकराल रूप ले लेती तो मुश्किल खड़ी हो सकती थी।