राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : भाजपा युवा मोर्चा ने शिक्षा भर्ती घोटाले में शामिल अन्य लोगों की जल्द गिरफ्तारी एंव राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुये सालानपुर थाना में प्रदर्शन एंव लिखित में कुल्टी एसीपी सुकांतो बनर्जी एंव थाना प्रभारी अमित हाटी को ज्ञापन सौंपा। सनद रहे कि शनिवार राज्य शिक्षा भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तारी कर लिया है। जबकि आज से एक दिन पूर्व पार्थ के करीबी अर्पित चटर्जी के घर पर केंद्रीय एजेंसी ईडी ने छापेमारी कर करीब 20 करोड़ नगद रुपये समेत 20 मोबाइल और 50 लाख का सोना बरामद किया था।
प्रदर्शन को लेकर भाजपा युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष संतोष मुखर्जी ने कहा कि राज्य के युवाओं के भविष्य से तृणमूल कांग्रेस खेला कर रही है, आज युवाओं को रोजगार को जरुरत है तब राज्य सरकार के पूर्व मंत्री शिक्षा भर्ती घोटाला कर रहे हैं, उनके करीबी के पास से करोड़ों रुपये नगद में छापेमारी में मिला है। पार्थ चटर्जी अकेले इतना बड़ा घोटाला नही कर सकते है। यह साफ है कि पैसों के बदले नोकरियों को बेचा जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वंय कहती है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी मतलब ममता बनर्जी तो फिर इस घोटाले मुख्यमंत्री भी जिम्मेदार है एंव उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए है।