वामपंथी कृषि श्रमिक संघ की ओर से जेमारी पंचायत प्रधान को 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

author-image
New Update
वामपंथी कृषि श्रमिक संघ की ओर से जेमारी पंचायत प्रधान को 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

टोनी आलम, एएनएम न्यूज : मंगलवार की सुबह जेमारी ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर 14 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जेमारी में ग्राम पंचायत के प्रधान को सौंपा गया। वामपंथी कृषि श्रमिक संघ की ओर से मेमारी पंचायत क्षेत्र में आम लोगों की कई ज्वलंत समस्याओं के समाधान 100 दिन के बजाय 200 दिन का कार्य पंचायत क्षेत्र के सभी लोगों को 600 रूपये दैनिक मजदूरी का भुगतान सबके लिए जॉब कार्ड उनके बकाये का तुरंत भुगतान की मांग की गई।‌ तेतुलिया डांगा के तीन उप स्वास्थ्य केंद्रों में सरकारी सोलर लाइट उपलब्ध कराने पंचायत क्षेत्र के तीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक एवं नर्सों की नियमित व्यवस्था करने हेतु पंचायत क्षेत्र के लक्ष्मी भंडार की सभी महिलायें लक्ष्मी भंडार योजना एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित एससीएसटी महिलायें लाए। असिस एसटी महिलाओं को एक हजार रुपये भत्ता देने प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची बनाने पंचायत क्षेत्र परियोजना क्वार्टर में कई जगह और तेतुल डांगा बाजार साइडिंग पेयजल संकट के समाधान के लिए आवश्यक जल की अविलंब व्यवस्था करने की मांग की गई। इसके साथ ही पंचायत क्षेत्र में नाले तालाब की सड़कों का तत्काल जीर्णोद्धार किया। गोयालडंगा से रेड रोड का तत्काल जीर्णोद्धार लालबांग्ला रोड से मानसून से प्रभावित परिवारों को तत्काल मुआवजा देने और आवश्यक सामान देने की भी मांग की गई। जाहिर थान की जमीन का पट्टा सरकार के निर्देशानुसार आदिवासी समाज को तुरंत दिए जाने की भी मांग की गई।