ट्रैफिक जाम पर पुलिस प्रशासन और चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संगठनों ने की बैठक

author-image
New Update
ट्रैफिक जाम पर पुलिस प्रशासन और चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संगठनों ने की बैठक

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : बिते मंगलवार की संध्या थाना के सभागार में जाम की समस्या सा लोगों को छुटकारा मिलने को लेकर पुलिस प्रशासन और चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संगठनों को लेकर एक बैठक की गई। इस दौरान सबसे पहले पूर्व बोरो चेयरमैन शेख शानदार ने सड़क के दोनों तरफ ड्रेन टू ड्रेन क्लियर करने की बात किया तो पार्षद मृदुल चक्रवर्ती एवं श्रावणी मंडल ने सभी के साथ समन्वय स्थापित कर इस समस्या के समाधान की बात कहा।

जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव महेश कुमार सावड़िया ने कहा कि हमेशा से ट्रैफिक व्यवस्था की गिरती गरिमा को लेकर व्यावसायिक महल पर ठीकरा फोड़ा जाता है। अगर सभी समय मे लोडिंग अनलोडिंग किया जाता है तो थानामोड़, नंदिमोड़ सहित स्टेट बैंक के सामने कुआं मोड़ आदि जगहों के सामने जाम कैसे लग रहा है ये बात प्रशासन को वखूबी समझना चाहिए। अगर प्रशासन सड़क पर अतिक्रमण हटाने का कार्य करती है तो शहर से जाम की स्थितियों में काफी सुधार आएगा। इस मौके पर कोई बात नही बन पाने की स्थिति में पुलिस प्रशासन की ओर से घोषणा किया गया है कि रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक ही मुख्य सड़क पर लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान डीसीपी सेंट्रल कुलदीप सुरेश, डीसीपी ट्रैफिक आनंद राय, एसीपी सेंट्रल श्रीमंत कुमार बनर्जी, एसीपी ट्रैफिक प्रदीप कुमार मंडल, रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल, ट्रैफिक प्रभारी अर्णव कुमार मंडल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।