बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट

author-image
New Update
बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार के आठ जिलों में बीते 24 घंटों में भारी बारिश हुई। आज राज्य के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में चालू मानसून काल में अब तक औसत करीब 20 इंच वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन अभी करीब 10 इंच ही हुई है। ताजा बारिश से हालत सुधरने का अनुमान है। राजधानी पटना में झमाझम वर्षा से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने शुक्रवार से प्रदेश के इन 19 जिलों- पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश व बाकी जगह अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है।​