प्लास्टिक प्रदूषण रोकेगा बैक्टीरिया

author-image
Harmeet
New Update
प्लास्टिक प्रदूषण रोकेगा बैक्टीरिया

एएनएम न्यूज़, स्टाफ रिपोर्टर : प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करना और प्लास्टिक प्रदूषण को रोकना एक बहुत ही बड़ी समस्या है। इससे निपटने के लिए बहुत से शोधकार्य चल रहे हैं। अब वैज्ञानिकों ने झीलों में प्राकृतिक रूप से पाए जाने ऐसे बैक्टीरिया खोजे हैं जो प्राकृतिक पदार्थों की तुलना मे प्लास्टिक के अवशेषों पर ज्यादा तेजी और कारगरता से पनपते हैं। इन बैक्टीरिया की खास बात यह है कि ये प्लास्टिक के कार्बन यौगिकों को विखंडित करते हैं और वे इसी विखंडित पदार्थ को ही अपने भोजन के रूप में उपयोग करते है।

शोधकर्ताओं ने बैक्टीरिया की वृद्धि का मापन किया है। प्लास्टिक के कार्बन के घुले पदार्थों वाले पानी में बैक्टीरिया भार में कारगर तरह से दोगुना हो गए थे। शोधकर्ताओं ने बताया कि जब प्लास्टिक का कचरा झील और नदियों में प्रवेश करता है, तब पूरे पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित होता है। इसके साथ ही वे यह भी उम्मीद करते हैं की लोगों को प्लास्टिक का कचरा फेंकने के मामले में ज्यादा सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करेगा।