टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: शिक्षा में भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों को सजा दिलाने सहित 12 सूत्री मांग पर लौदोहा थाना कृषक सभा व खेत मजदूर संघ के आह्वान पर विक्षोभ प्रदर्शन किया गया तथा दुर्गापुर फरिदपुर ब्लाक के बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। लाउदोहा के भू-राजस्व कार्यालय से विधायक कार्यालय तक जुलूस निकाला गया। वहां से आकर एक सभा हुई। बाद में संस्था के सदस्यों ने स्थानीय प्रखंड सामूहिक विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सीटू राज्य समिति के सदस्य रंजीत मुखर्जी और संगठन के करीब दो सौ कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए। रंजीत बाबू ने इस विरोध रैली में कहा कि शिक्षा भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी ही नहीं बल्कि तृणमूल के सभी सुविधा पाने वाले नेताओं को सजा दिलवाने तथा पंचायत में भ्रष्टाचार समेत 12 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया।