स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल सरकार पर हो रहे चौतरफा हमलों के बाद माना जा रहा है कि सीएम ममता जल्द ही बड़ा फेरबदल कर सकती है। इस बीच संक्षय इस बात को लेकर है कि सीएम ममता पार्थ चटर्जी की जगह किस चेहरे को कुर्सी पर बिठाएंगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, ‘‘पार्थ चटर्जी को उद्योग, वाणिज्य एवं उद्यम विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, संसदीय मामलों के विभाग और सार्वजनिक उद्यम एवं औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है।’’ मुख्य सचिव एच के द्विवेदी के हस्ताक्षर वाले आदेश के बाद बनर्जी ने पश्चिम बंगाल औद्योगिक संवर्धन बोर्ड की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पार्थ दा के विभागों का प्रभार कुछ समय के लिए मेरे पास रहेगा… जब तक मैं मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं करती।"