कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के लिए भारत की बेटी ने जीता पहला गोल्ड

author-image
Harmeet
New Update
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के लिए भारत की बेटी ने जीता पहला गोल्ड

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मीराबाई चनू ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया। 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी मीराबाई ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था और मीराबाई चनू ने गोल्डकोस्ट में हुए 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। अब 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चनू ने शानदार प्रदर्शन कर वेटलिफ्टिंग के खेल को नई दिशा प्रदान की है। मीराबाई चनू क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 109 किलो का वजन उठाने में कामयाब रहीं।