एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल शिल्पांचल के विख्यात चंद्रचूड़ मंदिर समेत सभी शिवालयों में सावन महीना के तीसरे सोमवारी के अवसर पर भगवान भोले शंकर को जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। चंद्रचूड़ मंदिर में हजारों की तादाद में कांवरियों ने चिनाकुड़ी स्थित दामोदर नदी के राम घाट से जल उठा कर 10 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय करके बाबा चंद्रचूड़ को जलाभिषेक किए। कई महिलाएं और पुरुष दंडी करते हुए भी बाबा चंद्रचूड़ को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। भक्तों के सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन के तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किया गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है। मंदिर कमेटी के एक पदाधिकारी ने बताया कि यहां पूरे शिल्पांचल से हजारों हजार के तदाद में श्रद्धालु बाबा चंद्रचूड़ का जलाभिषेक करते हैं।