WhatsApp पर पाकिस्तानी साजिश

author-image
New Update
WhatsApp पर पाकिस्तानी साजिश

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में लॉटरी और ईनाम जीतने का झांसा देने के लिए काफी सारे कॉल आते है। ज्यादा तर कॉल +92 से शुरू होने वाले नंबर से आता है। यह पाकिस्तान का कोड है। बता दें, भारत का कंट्री कोड +91 है, तो वहीं पाकिस्तान का +92 है। लोगों को झांसा देकर वो यूजर्स का पर्सनल डेटा चुरा लेते हैं और दूसरों से जानकारी चोरी कर लेते हैं। इससे यूजर्स को काफी नुकसान होता है। जानकारी के अनुसार यह कॉल्स पाकिस्तान से आ रहे हैं। अगर आपके वॉट्सएप पर भी +92 से कॉल या मैसेज आया है तो सावधान रहे। कॉल आने पर पिक न करें और मैसेज आने पर ओपन न करें। स्कैमर्स जाल में फंसाने के लिए अच्छी डीपी लगाते हैं, जिससे दिखने में असली जैसे लग सकते हैं। लेकिन नंबर पर ध्यान दें कि कहां से आ रहा है। अगर अलग कंट्री कोड से मैसेज या कॉल आया है तो पूरी तरह से इग्नोर करें। कॉल पिक करने पर आपको लॉटरी या ईनाम के नाम पर झांसे में लेने की कोशिश करेंगे। अगर बार-बार आपके पास अलग-अलग नंबर्स से मैसेज आ रहे हैं जो लॉटरी का झांसा दे रहे हो तो आप रिपोर्ट में भी कर सकते हैं। वॉट्सएप ये सुविधा देता है। रिपोर्ट करने पर वॉट्सएप तुरंत एक्शन लेगा और उस नंबर को ब्लॉक कर देगा। ​