बिजली काटकर मरम्मत का काम करते समय करंट की चपेट कर्मचारी की हुई मोत

author-image
Harmeet
New Update
बिजली काटकर मरम्मत का काम करते समय करंट की चपेट कर्मचारी की हुई मोत

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: एक निजी बिजली कंपनी के कर्मचारी की बिजली के पोल पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। घटना रानीगंज विधानसभा के बाबूसोल इलाके की है। मृतक जगबंधु नायक (32) बांकुरा के रावतोरा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर के समय एक निजी बिजली कंपनी का एक कर्मचारी हाईटेंशन पोल पर चढ़ कर बिजली की मरम्मत का काम कर रहा था। उसी समय अचानक कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया और पोल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजन व मृतक मजदूर के साथियों ने शव को रखकर मुआवजे की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया। सवाल यह है कि इलाके की बिजली कंपनी के कर्मचारी बिजली काटकर पोल पर चढ़ कर मरम्मत का काम करते समय करंट की चपेट में कैसे आ गए? तो क्या इसके पीछे उस बिजली कंपनिय की लापरवाही है।