स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जोमैटो के शेयरों में शुरुआती कारोबार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर एनएसई पर 2.34% गिरकर 54.25 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, शेयरों में यह गिरावट एक बड़ी ब्लॉक डील की खबर से आई है। जानकारी के अनुसार उबर टेक्नोलॉजीज फूड-टेक फर्म जोमैटो में 7.8% हिस्सेदारी बेचेगी। फूड-टेक कंपनी का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर उबर टेक्नोलॉजीज करीब 61 करोड़ शेयरों को आज बेच रही है। मंगलवार को जोमैटो के शेयर 20% चढ़कर 55.60 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों ने आज अपर सर्किट को हिट किया था।