वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आशा कर्मियों का प्रदर्शन

author-image
Harmeet
New Update
वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आशा कर्मियों का प्रदर्शन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, बाराबनी : पश्चिम बंगाल आशा वर्कर्स यूनियन के बेनर तले आशा कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी एंव इंसेंटिव के भुगतान को लेकर बुधवार राज्य भर में हड़ताल का आह्वान किया है। बुधवार सालानपुर एंव बाराबनी प्रखंड के आशा कर्मियों ने वेतन बढ़ोतरी एंव इंसेंटिव के भुगतान की मांग करते हुये सालानपुर पीठाकेयरी एंव बाराबनी केलेजोरा स्वास्थ्य केंद्र के सामने प्रदर्शन किया, साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओएच को अपने मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस संदर्भ में आशा कर्मियों ने कहा कि हमारा वेतन बहुत कम है, हमारी मांग है की वेतन 21 हजार प्रति माह किया जाये। हमलोगों को अभी जितना वेतन मिलता है उसे कई ज्यादा कार्य करना पड़ता है। पिछले एक साल से इंसेंटिव राशि सही तरीके से नही मिल रही है। हमे नियमित कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य भी करना पड़ता है। जिसके बदले कोई राशी हमे नही दी जाती है। इन सभी मुद्दों को देखते हुए, आज हमने राज्य भर में प्रदर्शन कर जल्द हमारी मांगो को पूरा किया जाए इसके लिये ज्ञापन दिया है।