स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ऐसे मामले कई बार देखे और सुने गए हैं की जुड़वां बच्चे शरीर के किसी न किसी अंग से आपस में जुड़ जाते हैं। ये समस्या जन्मजात होती है। इसका समाधान आसान नहीं होता। कभी-कभी सिर्फ शरीर आपस में जुड़ते हैं, लेकिन आंतरिक अंग जुदा होते हैं, ऐसे में सर्जरी से उन्हें अलग करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता, लेकिन कई बार जब अंदरूनी अंग भी कॉमन हों, तब मुश्किल बड़ी हो जाती है।
ब्राज़ील के जुड़वां भाइयों बर्नाडो और आर्थर लीमा को सर्जरी के जरिए अलग किया गया। इनके शरीर तो जुदा थे, लेकिन सिर आपस में जुड़े हुए थे। जन्म के 3 साल बाद कई देशों के नामचीन डॉक्टरों ने मिलकर इस जटिल सर्जरी की प्रक्रिया को अंजाम दिया। और बच्चों को एक दूसरे से अलग करने में कामयाबी हासिल की। ये सभी सर्जरी रियो डी जेनेरियो में अंजाम दी गई।