पाकिस्तान में मंदिर तोड़फोड़ मामले में आज सुनवाई

author-image
New Update
पाकिस्तान में मंदिर तोड़फोड़ मामले में आज सुनवाई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान में आए दिन हिंदू उसके धार्मिक स्थल को निशाना बनाया जाता है। ताजा मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीमयारखान की है। यहां सिद्धिविनायक मंदिर तोड़ फोड़ की गई आग लगा दिया गया। इस मामले में भोंग शरीफ पुलिस की ओर से 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। छह अलग-अलग धाराओं में इनपर एफआईआर किया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने इस मामले की स्वत: संज्ञान लिया है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट में बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश ने इस दुखद घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। आज इस मामले की सुनवाई होगी।