टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रविवार को आसनसोल जिला भाजपा की पहल पर पांडबेश्वर विधानसभा के गौरबाजार गांव में ''चोर धरो जेल भरो'' कार्यक्रम के तहत एक जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान पुलिस की तरफ से कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। भाजपा ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के लोग इलाके में अलग-अलग जगहों पर जमा हो रहे हैं। और इसीलिए रैली को को बदलकर पथसभा सभा कर दिया गया। पांडवेश्वर विधानसभा के भाजपा संयोजक रूपक पांजा ने कहा, ''आज उनकी रैली राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ था लेकिन टीएमसी के लोग विभिन्न इलाकों में जमा होने की खबर पाकर रैली को पथसभा में बदल दिया गया। रूपक बाबू ने बताया, हालांकि वे लाउदोर के फरीदपुर थाने की पुलिस की मदद से पथ सभा करने में सफल रहे।
वहीं तृणमूल गौरबाजार क्षेत्र के संयोजक उत्पल दत्ता ने कहा, ''भाजपा का आरोप पूरी तरह झूठा है। गौरबाजार इलाके में रविवार को बाजार लगता है और इसी वजह से बाजार में काफी संख्या में लोग आते हैं। तृणमूल पार्टी कभी भी किसी की सभा और जुलूस में खलल नहीं डालना चाहती। दरअसल, बीजेपी के पास इस इलाके में ऐसे लोग या संगठन नहीं हैं। इसलिए आप झूठे आरोप लगा रहे हैं।