नहीं थम रहा कोयले का काला कारोबार, 22 टन कोयला जप्त

author-image
New Update
नहीं थम रहा कोयले का काला कारोबार, 22 टन कोयला जप्त

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पुलिस-प्रशासन बार-बार दावा करता रहा है कि राज्य में जब से नई सरकार आई है, अवैध कोयला खनन और तस्करी पर कार्रवाई हुई है। कोक ओवन थाने की पुलिस ने शनिवार रात नाका चेकिंग के दौरान 22 टन कोयले के ट्रक को पकड़ा और पुलिस को दस्तावेज नहीं दिखाने पर वाहन को जप्त कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोयले से लदा वाहन हल्दिया से मंगलपुर जा रही थी। कार के चालक को कोक ओवन थाना पुलिस ने दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय में पेश किया।