टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रविवार को रानीगंज में वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू की तरफ से एक रैली निकाली गई। रैली रानीगंज के गिरजा पाड़ा से शुरू होकर रानीगंज बाजार की परिक्रमा करते हुए रानीगंज रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची और यहां एक पथ सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर वामपंथी नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि रेलवे बस्ती के लोगों को हटाकर जमीन पर अपना कब्जा करना चाहती है,उन्होंने पूछा कि आखिर रेलवे को जमीन का क्या करेगी ? क्या उस पर कोई कारखाना लगाएगी? क्या उस पर कोई सर्विस सेक्टर का काम करेगी ? उन्होंने कहा कि रेलवे कोई अलग संस्था नहीं है रेलवे द्वारा जमीन लिया जाना यानी केंद्र सरकार द्वारा जमीन लिया जाना केंद्र सरकार गरीब लोगों को उनकी जमीनों से हटा रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ रानीगंज कि नहीं है रेलवे द्वारा इस तरह से आसनसोल रानीगंज सहित पूरे प्रदेश में इस तरह से गरीब लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा की फरक्का पानीहटी आदि इलाकों में भी केंद्र सरकार द्वारा यह काम किया जा रहा है। वहीं उन्होंने टीएमसी पर भी निशाना साधते हुए कहा के टीएमसी गरीब लोगों के साथ खड़े नहीं है जिस तरह से विरोध करना चाहिए वह इस तरह से विरोध नहीं कर रहे हैं।