एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने मंगलवार को इवनिंग लॉज स्थित अपने कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक और पार्षद और शिक्षक नेता अशोक रूद्र पर भी ईडी और सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि मंत्री मलय घटक और इनके जैसे कई ऐसे उच्च नेतृत्व देने वाले नेता हैं। जो भ्रष्टाचार के आकंठ तक डूबे हुए हैं। इन लोगों के ऊपर भी ईडी और सीबीआई को जांच करनी चाहिए। ईडी ने मलय घटक को 5 बार बुलाया। लेकिन केवल वे एक बार गए। वही अनुवर्त मंडल को 9 बार सीबीआई ने बुलाया। लेकिन वे बार-बार बहाने बाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति घोटाले में अशोक रूद्र ने एजेंट का कार्य किया है। उनके पास जो खबर आ रही है और जो ऑडियो वायरल हुआ है। उसमें तृणमूल समर्थक एक शिक्षिका का आरोप है कि उनको घर के पास स्थानांतरण करने के लिए डेढ़ लाख रुपया देना पड़ा है। लेकिन इसके बावजूद भी स्थांनातरण नहीं हुआ। यह लोग केवल नियुक्ति में ही नहीं बल्कि स्थानांतरण में पीएचडी करवाने में पदोन्नति करने में भी पैसा का लेनदेन हुआ है। यदि ईडी और सीबीआई जांच कर दे, तो ये लोग भी सलाखों के पीछे होंगे।