सुरंग को लूटने वाले लोग 'प्रोफेशनल' रहे होंगे

author-image
New Update
सुरंग को लूटने वाले लोग 'प्रोफेशनल' रहे होंगे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : इस्तांबुल के उसकुदारो जिले में जमीन के अंदर बने सुरंग से कुछ लोगों ने एक खजाना लूट लिया। एक एक्सपर्ट ने दावा किया है कि इस सुरंग में कुछ बेशकीमती पुराने सिक्के या अनमोल कलाकृतियां रही होंगी, जिसे खजाने की खोज में लगे पेशेवर लोगों ने लूट लिया। गुफाओं पर रिसर्च करने वाले फातिह बायराकी ने बताया कि Çengelköy और Kuzguncuk के नजदीकी इलाकों के बीच एक 500 मीटर लंबी सुरंग है। फातिह ने बताया - इस इलाके में रिसर्च के दौरान हमने इस सुरंग को खोज निकाल। मैं और मेरा एक दोस्त इस सुरंग के एक छोर पर घुसे और दूसरी तरफ रेंगते हुए निकल गए।

फातिह ने कहा कि सुरंग के बारे में उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को बताया था लेकिन उन्होंने कहा की सुरंग के अंदर हमे कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिसे देखकर लगता है कि इस सुरंग को खजाने की खोज करने वाले लोगों ने लूट लिया। फातिह ने कहा वहां जाल, छोटे-छोटे छेद और कुछ टूटे हुए मिट्टी के बरतन मिले थे। रिसर्चर फातिह के मुताबिक, सुरंग को लूटने वाले लोग 'प्रोफेशनल' है। क्योंकि उन्होंने खजाने की खोज के लिए इस सुरंग को खोदा था लेकिन उन्होंने किसी औजार के सबूत वहां नहीं छोड़े हैं।