वामपंथी श्रमिक संगठन द्वारा शहीद खुदीराम बोस को दी गई श्रद्धांजलि

author-image
Harmeet
New Update
वामपंथी श्रमिक संगठन द्वारा शहीद खुदीराम बोस को दी गई श्रद्धांजलि

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: गुरुवार को रानीगंज स्टेशन के नजदीक वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यहां सार्वजनिक रक्षाबंधन मनाया गया साथ ही एक मोबाइल क्वीज वैन भी शुरू किया गया। इस मौके पर रानीगंज के सीटू के कन्वीनर दिव्येंदु मुखर्जी ने कहा कि राखी के पवित्र त्यौहार के दिन आज सार्वजनिक राखी बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसके साथ ही शहीद खुदीराम बोस के बलिदान दिवस के मौके पर उनको भी श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने बताया कि पिछले 7 अगस्त से सीटु की तरफ से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। जो कि 15 अगस्त तक चलेगा इसके जरिए लोगों को देश की आजादी के विषय में और जागरूक करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज बीरभूम के कद्दावर टीएमसी नेता अनुब्रता मंडल को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह वही अनुब्रत मंडल है जो विपक्षी कार्यकर्ताओं को दहशत में रखकर वोट लूटते थे। उनकी गिरफ्तारी से आज रानीगंज की जनता चाहती है कि सीटु गूड़ बताशा का वितरण करें। उन्होंने कहा कि अनुव्रत मंडल भी गुड बताशा वितरण करने की बात कहकर लोगों को डरा धमका कर उनसे उनके मौलिक अधिकारों को छीना करते थे।