रक्षाबंधन पर सुनाए ये शायरी

author-image
New Update
रक्षाबंधन पर सुनाए ये शायरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रक्षाबंधन का त्योहार बेहद ही खास है और प्यार भरा भी। भाई-बहन को समर्पित ये दिन इस साल 11 अगस्त को मनाया जाएगा। भद्रा लगने के कारण कुछ लोग इस त्योहार को 12 अगस्त को भी मना रहे है। ऐसे में भाई-बहन इस दिन एक दूसरे को प्यार भरी शायरी सुना सकते हैं।

खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें,
जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसका साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं

ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है मेरी बहना,
आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी हैं मेरी बहना