एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पॉलिटेक्निक का 10 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर रामकृष्ण मिशन के स्वामी स्वात्मानंद जी महाराज रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर के अलावा कॉलेज प्रबंधन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।छात्रों के द्वारा केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। वहीं स्वामी स्वात्मानंद जी महाराज ने स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर कॉलेज के पदाधिकारी ने बताया कि 12 अगस्त 2012 को कॉलेज का स्थापना किया गया था। उस समय केवल 5 ही विषयों को लेकर ही शुरू किया गया। लेकिन आज हमारे अच्छे फैकेल्टी होने के कारण आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज का काफी नाम है। हम लोगों ने जिस लक्ष्य को सोचा था। उस लक्ष्य के तरफ काफी तेजी से अग्रसर हो रहे हैं। आज स्थापना दिवस के अवसर पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच रक्तदान शिविर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।