बादलों से ऊपर जाती हुई रहस्यमयी रोशनी

author-image
Harmeet
New Update
बादलों से ऊपर जाती हुई रहस्यमयी रोशनी

स्टाफ रिपोर्टर, एनएम न्यूज़ : दुनिया की सबसे ताकतवर ऊर्जा प्राकृतिक तूफान के समय दिखाई पड़ती है। इसमें ही पैदा होती है बिजली। बिजलियां नीचे तो कई बार देखने को मिलती है। कड़कते हुए, गिरते हुए, फैलते हुए और चमकते हुए। लेकिन बादलों के ऊपर जाती हुई बिजली कम देखने को मिलती है। वैज्ञानिकों ने हाल ही में बादलों से अंतरिक्ष की तरफ जाती हुई बिजली के रहस्यमयी जेट को देखा। किस्मत से इसकी तस्वीर भी मिल गई। वैज्ञानिकों को बहुत ज्यादा पता नहीं है। वो अभी इसपर स्टडी कर ही रहे हैं। बड़ी मुश्किलों से बादलों से ऊपर जाती हुई इस रहस्यमयी रोशनी का थ्रीडी नक्शा बनाया गया है और फोटो भी लिया गया। 

सैटेलाइट्स और राडार के डेटा का भी उपयोग किया है। उनका एनालिसिस भी किया। यह तस्वीर 14 मई 2018 को लिया गया था जब ओकलाहोमा के ऊपर देखा गया था। इसके लिए अंधेरे में तस्वीर लेने वाली Watec Camera का उपयोग किया गया था। स्प्राइट्स सिर्फ थंडरस्टॉर्म से ही नहीं पैदा होते। ये ट्रांजिएंट ल्यूमिनस इवेंट्स की वजह से भी बनते हैं। ये अंतरिक्ष से नीचे की तरफ आती नीले रंग की रोशनी होती है, जिसके ऊपर तश्तरी जैसी आकृति बनती है। ये वायुमंडल रखने वाले सभी ग्रहों और तारों में भी देखने को मिल सकती है।