स्टाफ रिपोटेर, एएनएम न्यूज: देश में 5G नेटवर्क को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। हर कोई फास्ट कनेक्टिविटी वाले 5G स्पेक्ट्रम का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहा है। हाल ही में भारत की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी, भारती Airtel ने यह घोषणा की है कि वह भारत में 5G रेवोलुशन को लीड करने के लिए तैयार है। टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि Airtel इस नीलामी के दौरान 19867.8 MHz स्पेक्ट्रम वाले इस 5G नेटवर्क में 900 MHz, 1800 MHz, 2100MHz, 3300 MHz और 26 GHz frequency के मेगाबैंड्स के पैन इंडिया फुटप्रिंट को हासिल किया है। Airtel ने इसे अगले 20 सालों के लिए हासिल करके 5G नटवर्किंग में अपनी पकड़ बना ली है।