आरएसएस मुख्यालय में मोहन भागवत ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

author-image
New Update
आरएसएस मुख्यालय में मोहन भागवत ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरंगे के तीनों रंगों का मतलब समझाते हुए कहा कि, "राष्ट्र ध्वज के शीर्षस्थ रंग को हम केसरिया रंग कहते हैं जो त्याग, कर्म, प्रकाश और ज्ञान का रंग है। हम पवित्र बनेंगे, हमारा मन विकारों से ग्रस्त नहीं होगा इसलिए दूसरा रंग सफेद है। सभी प्रकार की समृद्धि का हरा रंग लक्ष्मी जी का प्रतीक है। मोहन भागवत ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, स्वतंत्र बनाने के लिए काफी कुछ करना पड़ेगा। जिन्हें स्वतंत्र होना है उन्हें सब मामले में स्व निर्भर होना पड़ेगा। विश्व से तो संबंध रखने पड़ते हैं लेकिन अपनी इच्छा से हम रख सके इसके लिए वो सामर्थ्य कमाना होगा. जिन्हें स्वतंत्र होना है उन्हें अपनी सुरक्षा के पुख्ता इंताजाम करने होते हैं।​