दिल्ली में हुआ डबल मर्डर

author-image
New Update
दिल्ली में हुआ डबल मर्डर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली के शाहदरा इलाके में सास बहू की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने घर में घुसकर डबल मर्डर को अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार, डॉली रॉय और उनकी सास विमला देवी घर मे अकेली थीं। दोनों बेटे मसूरी और ऋषिकेश गए हुए थे। मंगलवार तड़के जब बच्चे घर वापस पहुंचे तो किसी ने दरवाजा नही खोला। बच्चों ने जब दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो घर मे माँ और दादी की खून से लतपथ लाश पड़ी थी। घर से ज्वेलरी और कैश भी गायब है। पुलिस के मुताबिक बदमाशो की घर मे एंट्री फ्रेंडली थी। बदमाशों ने घर के पालतू कुत्ते को भी बांध दिया था। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है और जल्द ही हत्यारों को दबोच लिया जाएगा। ​