कान्हा क्यों धारण करते है मोर मुकुट ?

author-image
New Update
कान्हा क्यों धारण करते है मोर मुकुट ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक ऐसे अवतार हैं, जिन्होंने मोर मुकुट धारण किया था। ये जानना बहुत जरुरी है की कान्हा के मुकुट पर हमेशा मोर पंख क्यों सजा होता है? इसके पीछे कई कथाएं प्रचलित हैं।

एक कथा के अनुसार जाना जाता है की, जब कान्हा और राधा नृत्य कर रहे थे, तभी एक मोर का पंख जमीन पर गिर गया। श्रीकृष्ण ने उस मोर पंख को उठाकर अपने मुकुट पर धारण कर लिया था। राधा ने श्रीकृष्ण से जब इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा, मोरों के नृत्य करने में उन्हें राधा का प्रेम दिखाई देता है।

 जिस तरह मोर पंख में कई रंग समाहित होते हैं, ठीक उसी तरह प्रभु के जीवन में भी कई रंग मौजूद थे। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन में सुख-दुख के कई रंग और अलग-अलग भाव थे। मोर पंख इस बात का भी संदेश हैं कि जीवन बहुत रंगीन है लेकिन यदि आप दुखी मन से इसको देखेंगे तो आपको जीवन बेरंग लगेगा और खुशी से देखेंगे तो मोर पंख की तरह जीवन में रंग ही रंग नजर आएगा।