स्वाइन फ्लू के पांच नए केस

author-image
New Update
स्वाइन फ्लू के पांच नए केस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रायपुर में स्वाइन फ्लू के पांच नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 78 मामले मिल चुके हैं। इसमें से 52 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर कोरोना के 285 मामले आए हैं। इसमें दुर्ग में 34, रायपुर में 28, धमतरी में 24 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। स्वाइन इन्फ्लूएंजा एक संक्रामक सांस की रोग है जो कि सामान्य रूप से केवल सूअरों को प्रभावित करती है। यह आमतौर पर स्वाइन इन्फ्लूएंजा ए वायरस के H1N1 स्ट्रेंस के कारण होता है। हालांकि H1N2, H3N1 और H3N2 के रूप में अन्य स्ट्रेंस भी सूअरों में मौजूद रहते हैं।​