स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 18 अगस्त गुरुवार को मनाई जाएगी। भगवान श्रीकृष्ण भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को रत के समय जन्म लिए थे। जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के बाल गोपाल या लड्डू गोपाल स्वरूप की आराधना की जाती है।
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को वस्त्र, आभूषण, तिलक, फूल, माला आदि से सुशोभित कर के उनका पूजन करें और भोग लगाएं।
उसके बाद आरती करें। आरती के लिए घी का दीपक उपयोग में लाएं। दीप को जलाने के बाद आरती गाएं। इस दौरान घंटी और शंख भी बजाते रहें। आरती पूर्ण होने पर दीपक को घर में हर स्थान पर ले जाएं ताकि घर के अंदर की नकारात्मकता दूर हो। दीपक के शांत हो जाने पर उसे एक ओर रख दें।