टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या छह मे होने वाले उप निर्वाचन को अब तीन ही दिन बचे है। इस चुनाव मे चारो दलो के लोग अपनी अपनी किस्मत को आजमा रहे है। इस चुनाव मे भाजपा के उम्मीदवार श्रीदीप चक्रवर्ती के समर्थन मे हुगली के संसद लोकेट चटर्जी ने बिड़ाला मोड़ से एक रोड सौ किया। यह रोड सौ यहाँ से शुरू होकर बिड़ाला ग्राम का परिक्रमा कर बेनाली ग्राम मोड़ में जाकर समाप्त हुआ। मौके पर कुल्टी विधायक,आसनसोल जिला अध्यक्ष दिलीप दे,संतोष सिंह, प्रमोद पाठक बृजमोहन पासवान, बप्पा चटर्जी, रंजीत गाँधी, साधन माजी, अनिरुद्ध चक्रवर्ती, श्रीदीप चक्रवर्ती, भारती चटर्जी, सुनीता क्याल, मुनमुन भट्टाचार्य, काकोली घोष, प्रतिमा बाऊरी, मिटु माजी, सोनी तुरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान लाकेट चटर्जी ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल का विकास करना है तो तृणमूल कांग्रेस के लोग जो दुरनित कर रहे है हमे उसके विरुद्ध में एक जुट होकर लड़ाई करना होगा। लॉकेट चटर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बेवजह की बात है यह सिर्फ लोगों को बहलाने की बात है यह ठीक वैसा ही है जैसे नई बोतल में पुरानी शराब पुराने लोगों ने भी भ्रष्टाचार किया और अब नए लोगों को लाकर उनको भ्रष्टाचार करने के तरीके सिखाए जा रहे हैं।