एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पंजाब का एक बड़ा औद्योगिक शहर लुधियाना के शहीद भगत सिंह नगर में आज 3 महीने के बच्चे का अपहरण होने का घटना सामने आया है और बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक 3 बदमाश 12 बजे घर पर आए और परिवार वालों से मारपीट करने के बाद बच्चे को पालने से उठा कर ले गए।
बच्चे की माँ ने बताया कि उसका पति काम पर गया था बाकी परिवारिक सदस्य घर पर ही थे। मोटरसाइकिल पर 3 युवक आए उनमें से 2 घर के अंदर आए और मारपीट करते हुए बच्चे को उठा कर ले गए। परिवार वालों का यह भी कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दशहत का माहौल है। घटना की सूचना लोगों ने तुरन्त पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूरे इलाके में सर्च अभियना चलाया गया है। पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने विशेष टीमों का गठन कर दिया जो बच्चे की तलाश में अलग-अलग रुटों पर निकल पड़ी है। डी.सी.पी. क्राइम वरिंदर बराड़ ने बताया कि इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की जा रही है। वहीं शहर में लगे सेफ सिटी कैमरा भी देखे जा रहा है। बच्चे के अगवा होने की सूचना के तुरंत बाद पूरे शहर को पुलिस ने सील कर दिया है और हर एक थाना-चौकी को नाकाबंदी के आदेश दिए हैं। हर आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही है।