एनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल की पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना के देवीपुर इलाके में शिक्षा रत्न से सम्मानित एक पूर्व प्रधान शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कहा है कि उन्हें रिटायर हुए तीन साल हो चुके थे और तब से उन्हें पेंशन नहीं मिली थी और इस लिए वो पिछले कुछ समय से अवसाद में थे। उनका नाम सुनील कुमार दास और वो कोलकाता के हेयर स्कूल के पूर्व प्रधान अध्यापक थे। मंगलवार को उनका शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला।
पूर्वी बर्दवान जिले के मेमारी थाने में असामान्य मौत का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सूत्र के मुताबिक पूर्व प्रधान अध्यापक सुनील कुमार दास के आत्महत्या करने के बाद उनके आस-पास में रहने वाले लोगों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है। गांव वालों का कहना है कि सरकार की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है। वहीं सुनील कुमार दास के बेटे से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने भी कहा तीन साल से पेंशन नहीं शुरू होने की वजह से वो अवसाद में थे और इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली।