स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोलकाता समेत आसपास के जिले में डेंगू का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 535 मामले दर्ज किये गये जिसके बाद अब तक कुल डेंगू के मामलों की संख्या 4184 तक पहुंच गई है। डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव ने अहम बैठक की गयी। इसमें समस्त जिला शासकों को अलर्ट रहने का निर्देश दिए। साथ ही उसके बचाव के दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि कोलकाता में डेंगू के मामलों में इजाफा देखा गया है।