यूनेस्को की विशेष मान्यता मिलने के बाद दिखा पूजा का उत्साह

author-image
New Update
यूनेस्को की विशेष मान्यता मिलने के बाद दिखा पूजा का उत्साह

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: यूनेस्को की विशेष मान्यता मिलने के बाद इस बार पूजा का उत्साह काफी बढ़ गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक बैठक में ऐसे मुद्दे सामने आए। दुर्गा पूजा को विश्व में प्रचारित करने का प्रयास किया जा रहा है, इसे देखते हुए रानीगंज सामुदायिक विकास कार्यालय में प्रत्येक भाग के साथ एक प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। वहां वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणा से पूजा आयोजक काफी खुश हैं। ज्ञात हो कि इस बार 40 हजार 92 पूजा की अनुमति दी गई है जहां प्रत्येक समिति को पूजा के खर्च के लिए 60 हजार रुपए दिया गया है। इसके अलावा 60 प्रतिशत बिजली बिल सब्सिडी है। हर पूजा समिति को 1 सितंबर से कार्निवाल आयोजित करने को कहा गया है। इस बैठक में सामूहिक विकास अधिकारी अभिक बनर्जी, एसीपी सेंट्रल श्रीमंत बनर्जी, इंस्पेक्टर सुदीप दासगुप्ता और विभिन्न चौकियों के आईसी विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के इस ऐलान से हर कोई खुश है मुख्यमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद सभी पूजा आयोजन में व्यस्त हो गए।