हरतालिका तीज के दिन भूलकर भी न करें ये काम

author-image
New Update
हरतालिका तीज के दिन भूलकर भी न करें ये काम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हर साल की तरह इस बार हरतालिका तीज का व्रत 30 सिंतबर को रखा जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत काफी कठिन माना जाता है। इसे दिन और रात दोनों समय लगातार रखना पड़ता है और इस दौरान महिलाएं कुछ भी ग्रहण नहीं करती है। पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है। इस व्रत को रखने के नियम काफी कठोर होते है। ऐसे में यह व्रत बहुत सावधानी के साथ रखा जाता है। आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिनको व्रत के दौरान भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ​



हरतालिका तीज का व्रत दिन और रात दोनों समय लगातार रखा जाता है। ऐसे में महिलाएं दिन के साथ रात को भी जागरण करते हुए भगवान शिव और मां पार्वती की अराधना करती है। ऐसे में यह खास ध्यान रखने की जरूरत है कि भूलकर भी इस दौरान सोना नहीं चाहिए।

हरतालिका तीज का व्रत अत्यंत कठिन माना जाता है। इस दिन अन्न के साथ महिलाएं फलाहार भी नहीं कर सकती है। इतना ही नहीं, ये निर्जला व्रत होता है। यानी कि व्रती महिलाएं इस दिन जल या पानी तक ग्रहण नहीं कर सकती है।