स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राज्य में स्वाइन फ्लू के मामले थम नहीं रहे हैं। शनिवार को राजधानी में 14 समेत राज्य में 16 मरीज मिले। 13 जुलाई से अब तक 161 मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से 86 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। राज्य महामारी नियंत्रण संचालक डा. सुभाष मिश्रा ने स्वाइन फ्लू के कारणों व लक्षणों के बारे में बताया कि स्वाइन फ्लू एच-1 एन-1 इन्फ्लुएंजा 'ए" के कारण होता है। यह वायरस वायु कण व संक्रमित वस्तुओं को छूने से फैलता है। इसकी संक्रमण अवधि सात दिनों की होती है। बरसात के मौसम में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों में संक्रमण तीव्र गति से प्रभावी होने का अधिक खतरा रहता है।