स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 31 अगस्त,यानी आज मनाया जाएगा। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन ही भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य माना जाता है। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन उपायों को करने से घर में सुख-शांति व समृद्धि आती है।
जानिए गणेश चतुर्थी के उपाय-यंत्र शास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र की गणेश चतुर्थी के दिन स्थापना करें। इस यंत्र की स्थापना व पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा हटती है।
गणेश चतुर्थी को हाथी का हरा चारा खिलाएं। गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों के लिए प्रार्थना करें।
भगवान गणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। इसके बाद घी और गुड़ गाय को खिलाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन संबंधी समस्या से निदान मिलता है।
श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं। इस उपाय को करने से मनोकामना पूरी होने की मान्यता है।