चिरेका श्रमिक यूनियन ने आधुनिक इंजन उत्पादन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

author-image
Harmeet
New Update
चिरेका श्रमिक यूनियन ने आधुनिक इंजन उत्पादन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, चित्तरंजन : चित्तरंजन रेलवे श्रमिक यूनियन ने बुधवार चित्तरंजन रेलवे कारखाना टाइम कार्यालय गेट के सामने रेलवे कारखाना में 9000 से 12000 हॉर्स पावर के आधुनिक इंजन के उत्पादन एंव सेवानिवृत्त श्रमिकों के लिए विदाई समारोह आयोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वही श्रमिक यूनियन नेताओं ने बताया कि श्रमिक अपनी मांगों को लेकर आगामी 9 सितंबर को 24 घंटे धरने पर बैठेंगे। यूनियन महासचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि एक कर्मचारी लम्बे समय तक यहाँ कार्य कर रहा है और जब वह सेवनिर्वत होता है उसे रेलवे कारखाना द्वारा दी जाने वाली विदाई भी खत्म कर दी गई है। कारखाना में अत्याधुनिक इंजन का निर्माण हो यही श्रमिकों की मांग है। इस दौरान यूनियन की ओर से आरएस चौहान , बिस्वजीत मजूमदार, अभिरूप चौधरी, स्नेहाशीष चक्रवर्ती समेत श्रमिक मौजूद रहे।