स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : बच्चों से लेकर बड़ो तक, स्वीट कॉर्न ज्यादातर लोगों को पसंद होते हैं। स्वीट कॉर्न की मदद से सब्जियां भी बना सकते हैं, शाम की चाय के साथ के लिए स्नैक्स बना सकते हैं और चाहे तो चीज कॉर्न डिप भी बना सकते हैं। आइये सीखें चीज कॉर्न डिप बनाने का तरीका।
कैसे बनाएं- एक पैन में मक्खन डालें। फिर कटा हुआ प्याज डालें और कटा हुआ शिमला मिर्च डालें। इसमें कद्दूकस किया लहसुन, हरी मिर्च, डालें। सब्जी पक जाने के बाग अब उबला हुआ कॉर्न डालें। सब अच्छे से मिक्स करें। फिर इसमें नमक, मिक्स हर्ब्स और चिली फ्लेक्स डालें और अच्छी तरह से भूनें। चीज स्प्रेड डालकर मिक्स करें और फिर इसमें चीज क्यूब्स डालें। डिप को पकने दें और चीज पिघल जाए तो अच्छी तरह मिलाएं और सर्व करें।