राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, सालानपुर ईसीएल क्षेत्र महाप्रबंधक वाई पी के सिंह, मोहनपुर एजेंट एस सी मंडल, चित्तरंजन सर्कल इन्सेप्क्टर पापिया मुखर्जी द्वारा फीता काट कर ईसीएल द्वरा निर्मित सामडीह ग्राम पंचायत अंतर्गत पहाड़गोड़ा मोहनपुर प्री प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन गुरुवार किया गया। बता दे कि मोहनपुर कोलियारी खदान के विस्तार के लिये स्कूल को सालानपुर ईसीएल द्वरा स्थांतरित कर कोलियारी से दूर पहाड़गोड़ा गांव में निर्माण किया गया है।
मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि स्कूल का निर्माण बहुत अच्छी तरह से किया गया है। मैं ईसीएल को इस पहल के लिए धन्यवाद देता हूं। यहाँ 70 बच्चें पढ़ते है, जो भविष्य में हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। वही सालानपुर ईसीएल एरिया महाप्रबंधक वाई पी के सिंह ने कहा कि कोयला खदान के विस्तार के कारण पहाड़गोड़ा मोहनपुर प्री प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय का स्थानान्तरण कर किया गया। आज स्कूल का उद्घाटन किया गया और भविष्य में हमारा प्रयास रहेगा कि बच्चों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाये।
उद्घाटन समारोह जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, ईसीएल एरिया पीएम श्यामल चक्रबर्ती, मोहनपुर कोलयारी प्रबंधक अनिल राय, जिला परिषद सदस्य कैलास पति मंडल, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, सालानपुर जॉइंट बीडीओ श्रेया नाग, सामडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल, उपप्रधान अनामिका मण्डल, स्कूल प्राध्यापक निखिल माझी, सामाजिक कार्यकर्ता स्वपन मंडल, गौरंगो तिवारी सहित कई अन्य मौजूद रहे।