एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एशिया कप 2022 में सुपर 4 की रेस और भी रोचक होती जा रही है। भारत और अफगानिस्तान की टीमें इसमें एंट्री कर चुकी हैं और अब दो टीमों को इसमें शामिल होना बाकी है। एशिया कप में आज और आनेवाला कल को होन वाले मैच काफी अहम होने वाले हैं, क्योंकि इन दो दिन में ये पता चल जाएगा कि सुपर 4 की बाकी दो टीमें कौन सी होंगी।
गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टक्कर है, वहीं शुक्रवार को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच मुकबला है। इन्हीं दो मुकाबलों से दो टीमें मिलेंगी उसके बाद शनिवार से सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। भारत और अफगानिस्तान की टीमें अपने अपने ग्रुप में टॉप पर रहेंगी, इसलिए इस दोनों टीमों के बीच मुकबला छह सितंबर को खेला जाएगा।