इलेक्टोरल बॉन्ड से मिला बीजेपी को 74 फीसदी चंदा

author-image
New Update
इलेक्टोरल बॉन्ड से मिला बीजेपी को 74 फीसदी चंदा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीजेपी ने 2019-20 वित्त वर्ष में बेचे गए इलेक्टोरल बॉन्ड्स के तीन-चौथाई हिस्से पर कब्जा किया है। यहां तक ​​कि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को कुल 3427 रुपये के बॉन्ड का सिर्फ 9 फीसदी ही मिला। बीजेपी की हिस्सेदारी 74 फीसदी यानी कि 2555 करोड़ रुपये की रही। चुनाव आयोग से हासिल डेटा के आधार पर ये जानकारी दी है।

इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी की हिस्सेदारी 2017-18 वित्त वर्ष में 21 फीसदी से बढ़कर 2019-20 में 74 फीसदी हो गई है। कुल मिलाकर, इस अवधि के दौरान बॉन्ड से पार्टी की इनकम दस गुना से अधिक बढ़ गई है। पार्टी को 2017-18 में कुल 989 करोड़ रुपये में से 210 करोड़ रुपये और 2019-20 में 3427 करोड़ रुपये में से 2,555 करोड़ रुपये हासिल हुए। वहीं कांग्रेस को 2018-19 में बॉन्ड के जरिए 383 करोड़ रुपये मिले और 2019-20 में 318 करोड़ रुपये हासिल हुए।