कपिल देव ने मैनेजमेंट के फैसले पर जताई नाराज़गी

author-image
New Update
कपिल देव ने मैनेजमेंट के फैसले पर जताई नाराज़गी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एशिया कप 2022 आज यानी रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों देशों की टीमों की मुलाकात ग्रुप स्टेज के दौरान हुई थी। और इसमें भारत ने पांच विकेट से बाज़ी मारी थी। पहले मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में टीम के आक्रामक और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के ऊपर अनुभवी दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था। लेकिन अब सुपर 4 के मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने मैनेजमेंट के इस फैसले पर नाराज़गी जताई है।

कपिल देव ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के आने से टीम और भी ज़्यादा बेहतर हो जाती है। इसका कारण उन्होंने पंत के खेलने के तरीके को बताया। कपिल ने बताया, "वो लेफ्ट हेंडर हैं। लेकिन हम यहां से सिर्फ चर्चा कर सकते हैं। उनके आने से टीम बेहतर हो जाती है क्योंकि उनके खेलने का तरीका ही ऐसा है। "