स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी के लोगों की अहम मांग को पूरी कर दिया है। सरकार ने संगरूर-लुधियाना मुख्य मार्ग के दो टोल प्लाजा को बंद करने का एलान किया है। सीएम भगवंत मान स्वयं लड्डा टोल प्लाजा को बंद करवाने पहुंचे थे। दोनों टोल प्लाजा रविवार आधी रात यानी 12 बजे के बाद से बंद हो जाएंगे। सीएम मान ने कहा कि इन टोल प्लाजा के प्रबंधक कोरोना कॉल की दुहाई देकर 20 महीने बढ़ाने अथवा 50 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे लेकिन उन्होंने इस मांग को ठुकरा दिया और सार्वजनिक हित में इन इन्हें बंद करने का आदेश दिया है।