एक वर्ष में आते हैं पांच नवरात्र

author-image
New Update
एक वर्ष में आते हैं पांच नवरात्र

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से सुरु होने वाला है शारदीय नवरात्र । शारदीय नवरात्र देवी शक्ति मां दुर्गा की उपासना का उत्सव है। नौ दिनों में देवी शक्ति के नौ अलग-अलग रूप की पूजा-आराधना की जाती है।

एक वर्ष में पांच बार नवरात्र आते हैं। चैत्र, आषाढ़, अश्विन, पौष और माघ नवरात्र। इनमें चैत्र और अश्विन यानि शारदीय नवरात्रि को ही मुख्य माना जाता है। इसके अलावा आषाढ़, पौष और माघ गुप्त नवरात्रि होती है। शारदीय नवरात्रि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनाई जाती है।